Hindi Calendar

श्री श्रीगुरु गौरांगौ जयतः
श्रीचैतन्य गौड़ीय मठ प्रतिष्ठान के प्रतिष्ठाता नित्यलीलाप्रविष्ट श्री श्रीमद् भक्ति दयित माधव गोस्वामी महाराज विष्णुपाद जी द्वारा प्रवर्तित।
व्रत-उत्सव निर्णय पत्रम् ( भारतीय स्टैन्डर्ड समयानुसार )




पारण – सूर्योदय के बाद तथा सुबह 9.59 से पहले।




श्रीजयदेव गोस्वामी जी का तिरोभाव ।


श्रीलोचनदास ठाकुर जी का तिरोभाव ।


षटतिला एकादशी उपवास ।


पारण – सूर्योदय के बाद तथा प्रातः 10.02 से पहले।